Saturday 4 February 2017

Virtual Reality [ VR ]

02:33:00 1
सबके लिये है वर्चुअल रियलिटी


आज के दौर मे दैनिक मे  वैज्ञानिक सबसे ज्यादा वर्चुअल रियलिटी पर काम कर रहे है । स्मार्टफोन आधारित  वर्चुअल रियलिटी अच्छी लगती है , पर वर्चुअल रियलिटी का पुरा मजा लेने के लिये आपको एकबेहतर पर्सनल कम्प्युटर कि जरूरत पडती है 
वर्चुअल रियलिटी सेट से गेमिंग और टेक इडस्ट्री मे बडा बदलाव आया है । अगर असली वी आर एक्सपीयंस प्राप्त करना चाहता है तो पीसी के कॉन्फिग्रेशन पर ध्यान देना होगा । इसके के लिये भारी भरकम डेस्कटॉप केबिनेटर की जरुरत नही है अच्छे पीसी कॉन्फिग्रेशन से पीसी गेमिग  की  हर जरुरत पूरी हो जाती है और  इसे बिग स्क्रीन टीवी से कनेक्ट करते है तो ये स्ट्रीम मशीन के तोर पर भी काम करती है । 


  
केबिनेट:
 
बाजार मे आने वाले ज्यादातर केसेज जो  ग़्राफिक कार्डस को सपोर्ट करते है वे यह पर बहुत बडे स्क्वयर है या पतले टावर के रुप मे है । ऐसे मे ईवीजीए हैडरोन बेहतरीन विकल्प नजर आता है । यह केस कंसोल की तरह दिखाता है और प्लेस्टेशन 4 व एक्सबॉक्स वन के साथ सटीक बैठता है ।
Virtual Reality [ VR ]
इसका डिजाइन मिनीमलस्टिक है।यह एक स्लोट लोडिंग ड्राइव को सपोर्ट करता है।

मदरबोर्ड :
 चोथी एवम पांचवी पीढ़ी के इंटेल प्रोसेसर के लिये सपोर्ट रखने वाला गीगाबाइट जीए-एच 97एन मिनीआइटएक्स आकार मे छोटा है पर इसमे अनेक फिचर्स मोजुद है। इसमे बिल्ट इन तेज वाई - फाई ब्लूटूथ 4.0 मजबूत मोसफेट्स और गोल्ड प्लेटेड सीपीयु सॉकेट है । मदरबोर्ड मे मल्टीपल चैनल्स के लिये आउटपुट और 7.1 चैनल सपोर्ट के साथ ऑप्टिकल-आउट मौजुद होता है|

ग़्राफिक कार्ड: 
जोटाक एनविडीया जीफोर्स जीटीएक्स 970 को आप बेस्ट ऑल-राउडर जीपीयु कह सकते है । 4 जीबी rरैम कि मदद से आप अल्ट्रा 1080 पी से लेकर '4 के' रेज्योल्युशन तक क हर् गेम रन कर सकते है|जोटाक की कीमते भी सबसे कम है। 
प्रोसेसर:
ओकुलस राइफ के लिये न्युनतम रिमंडेशन आ5 4570 होती है। लेकिन इंटेल कोर आइ5 4670 के सीरीज काम मे लेनी चाहिए । यहा के ओवेर कोलिग की अनलोक्ड फ्रिडम के लिये है। इस प्रोसेसर मे 3.45 गीगा होड्स कोर स्पीड है और 3.8 गीगा होडस की बुस्ट क्लोक है |

कंटोल ऑप्शन: 

कंटोल ऑप्शन प्राप्त करने के लिये आप बाजार मे मोजुदा जेस्चर आधारित रिमोट मे से कोइ एक रिमोट ले सकते है आप चाहते तो सटीपीसी कि तरह अपने कम्प्युटर को कंट्रोल करने के लिये विभन्न एप्स के साथ अपना स्मार्टफोन इतेमाल कर सकते है ।अन्य वीआर डिवाइसेस कि तरह ओकुलस रिफ्ट अपना खुद का जेस्चर कन्ट्रोलर ऑफर करता है। रिफ्ट एक एक़्सबॉक्स वन कंटोलर के साथ भी आता है।

ऑपरेटिग सिस्टम:

अगर आप वीआर गेम्स रन करवाने चाहते है तो आपको विडोज 10 प्रोफेशनल 64 बिट ऑपरेटिग सिस्टम इंस्टोल करवाना चाहिए।इस पर आप हर तरह के वीआर कंटेट का आसनी से पुरा मजा ले सकते है ।इस पर काम करना काफी आसान है
स्टोरेज: 

एसएसडी महगी पडती है । ऎसे मे आप शानदार और तेज स्पीड वाली सीगेट डेस्कटॉप 1टीबी सॉलिड  स्टेट हाइब्रिड ड्राइव इस्तेमाल कर सकते है। यह ज्यादा आरपीम वाली हार्ड ड्राइव है । इसमे तेज एक्सेस के लिये एसएसडी कैशिग है । गेमिंग के लिये यह एक बेहतर विकल्प है । 
रैम :
किंग्सटन हाइपर एक्स बीस्ट डीडीआर3  16जीबी आपके लिये बेहतरीन रैम साबित जहो सकती है । आमतौर पर डीडीआर3 इस्तेमाल करने का कारण इसकी कीमत कम होना है । 8जीबी कि 2 डीआइएमएम से यह रैम 16 जीबी की बनती है । आप एक स्टिक भी ले सकते है , क्योकि ओकुलस की न्युनतम स्पेसिफिकेशन मे 8 प्लस जीबी रैम जरुरी है ।

Read more...

Wednesday 1 February 2017

POST VIEW


Follow Us @soratemplates